मौदहापारा इलाके में 2270 नग नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के मौदहापारा इलाके में नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 2270 नग नशीली टेबलेट भी मिली है।

मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और राजू धीवर, प्रदीप सिन्हा के पास से नशीली टेबलेट जब्त की गई। दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार विगत कुछ दिनों से सर चढ़ कर बोल रहा है हर अपराधी नशे के कारोबार में नए -नए हथकण्ठे अपना रहे, छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।