बिलाईगढ़। सरसीवा-बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर चूरेला गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल है। घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार लोग बेलटिकरी से अपने गांव बंदारी जा रहे थे, जबकि टैक्टर चूरेला से बेलटिकरी जा रहा था। तभी चूरेला गांव के पास दोनों की आपस में भिडंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया। बोलेरो में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो व्यक्ति बंदारी गांव निवासी नंद किशोर साहू और सुंदर लाल साहू मौत हुई है। एक व्यक्ति ट्रैक्टर चालक चूरेला गांव निवासी तुलेश्वर साहू है, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती जा रही थी, जिसे भटगांव थाना की पुलिस ने शांत कराया। घटना की जानकारी होते ही बिलाईगढ़ एसडीएम, डीआर महेश्वरी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों को 25-25 हजार का सहायता राशि शासन की ओर से दिया गया है।