रायपुर। राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने राज्यसभा सत्र में छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने की मांग की है. फूलो देवी नेताम ने राज्यसभा सदन में कहा कि अन्य राज्यों के जैसे छत्तीसगढ़ी को भी राजभाषा का दर्जा दिया जाए. फूलो देवी नेताम ने कहा कि ये मांग वर्षों पुरानी है. इस मांग को पूरा किया जाए. छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिया जाए. इस मांग पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी मेज थपथपाकर समर्थन किया।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कई मुद्दों को मुखरता के साथ सदन में उठाया. छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ के चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के मुद्दे को मुखरता से उठाया. सांसद छाया वर्मा ने विमानपतन मुद्दे पर सदन में कई सवाल रखे. इसमें छाया वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 एयरपोर्ट हैं. अभी-अभी बिलासपुर एयरपोर्ट से भी उड़ान को लेकर मंजूरी मिल गई है. इसके लिए छाया वर्मा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद कहा.
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी होते हैं. उनमें झाडू-पोछा और सामान लाने ले जाने का काम करते हैं, उनमें से ज्यादातर कर्मचारी अन्य राज्यों से आते हैं. इससे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलता. राज्यसभा सांसद ने कहा कि क्या उड्डयन मंत्री तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ के तीनों एयरपोर्ट में 50 परसेंट कर्मचारियों को नौकरी मिलेगी. इसपर राज्यसभा स्पीकर वैंकया नायडू ने कहा कि तिरुपति विमान पतन से संबंधित मामला है. इसपर अभी चर्चा नहीं कर सकते.