रायपुर। चोरों ने बुधवार की रात सेजबहार क्षेत्र में बेटी की शादी में व्यस्त फर्नीचर कारोबारी राजेश जांगड़े के गोडाउन का ताला कटर से काटकर 1 लाख 20 हजार रुपए नगदी समेत सोने चांदी के गहने चोरी कर गोदाम में आग लगा दी।
आपको बता दे कि कारोबारी की बेटी की शादी मंदिरहसौद इलाके के एक शादी हॉल में चल रही थी जहां घटना की सूचना मिलते ही सब हक्के-बक्के रह गए। मौके पर पहुँच पुलिस व दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने गोडाउन में रखा लाखो का फर्नीचर जलकर खाक कर दिया व गोदाम में रखी अलमारी का भी ताला कटर से काटकर 1 लाख 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया है। फिलहाल सेजबहार थाना पुलिस टीम संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा जल्द हो सकता है।