पुलिस को होटल के कमरे में बंदकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अंडमान निकोबार पुलिस को होटल के कमरे में बंदकर फरार आरोपी गिरफ्तार। रायपुर पुलिस की मदद से VIP रोड के पास अंडमान निकोबार पुलिस ने किया गिरफ्तार। फरार आरोपी राजकुमार साहू को निकोबार पुलिस ने बलौदाबाजार से गबन के आरोप में गिरफ्तार किया था। अंडमान निकोबार ले जाने से पहले पुलिस को होटल के कमरे में बंद कर फरार हुआ था. यह टिकरापारा थाना इलाके का मामला है।