लिफ्ट देने के बहाने निर्माणाधीन मकान में महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शादीशुदा महिला से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को लिफ्ट देने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले गया, फिर वहां जबरदस्ती बलात्कार किया. पीड़िता किसी तरह चंगुल से निकली और आरोपी विजय उर्फ प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कराई. आरोपी खजुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को तेंदुआ गांव की रहने वाली महिला अपने मायके कुररु गांव मड़ई देखने जा रही थी. शाम होने के कारण वह नहीं गई और वापस लौटने लगी. तभी खंडवा नाला के पास उसे विजय कुमार नाम का व्यक्ति मिला. चूंकि पीड़िता और आरोपी पहले से एक साथ काम कर चुके थे इसलिए दोनों में जान पहचान थी. इस कारण पीड़ित महिला उससे लिफ्ट मांग ली. इसके बाद आरोपी अपने कार्यस्थल सेक्टर 30 ईडब्ल्यूएस निर्माणधीन मकान ले गया और वहां दुष्कर्म किया.

इधर, मामले को लेकर राखी थाना पुलिस का कहना है कि घटना के दूसरे दिन पीड़िता ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 23 फरवरी को एफआईआर दर्ज किया गया. आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पेटिंग का काम करता है. पीड़िता शादीशुदा है. उसका पति उसे छोड़ चुका है.