छत्तीसगढ़ में 240 नए कोरोना मरीज, 5 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 240 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 174 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है. रायपुर में सबसे अधिक 68 मरीज मिले हैं.

240 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 174 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,05,819 है।

आज इन 5 जिले में अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर में 68 कोरोना मरीज, दुर्ग में 52, बिलासपुर में 34, बलौदाबाजार में 16 और रायगढ़ में 10 कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग-राजनांदगांव में 1-1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना से अब तक 3 लाख 5 हजार 816 मरीज ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 833 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 767 है. प्रदेश में आज 23 हजार 486 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
Chhattisgarh Crimes