नशे के खिलाफ अब पुलिस एक्शन मोड में, शराब पीकर वाहन चलाते मिले 14 पर कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में नशे के खिलाफ अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे से ढाई बजे तक वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने सरप्राइडज चैकिंग के दौरान करीब 14 वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाते पाया हुए मिले, साथ ही एक वरना कार से एक पेटी अवैध बीयर भी जब्त की जिसे पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर वाहन को जब्त कर लिया है।

शहर के वीआईपी रोड़ में पिछले दिनो शराब के नशे में वाहन चलाते हुए एक तेज रफ्तार एक्सयूवी टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कमल विहार निवासी एक युवक की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने वीआईपी रोड़ समेत कई मुख्य मार्गो पर सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतज शऱाब पीकर वाहन चलाते हुए मिले जिनकी वाहन जब्ती कर चालानी कार्रवाई की। इस अभियान में रायपुर के एएसपी लखन पटले,सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी सहित यातायात पुलिस का अमला मौजुद रहा।