रायपुर। राजधानी रायपुर में इस वक्त देश -विदेश के बड़े नामी क्रिकेटर मौजूद है। इसी बीच पुलिस ने नया रायपुर के सेक्टर 29 से अपनी डस्टर कार से जा रहे आरोपी हैदर अली को रिवाल्वर के साथ गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दे कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज़ 2021 में शामिल होने इस वक्त देश विदेश के बड़े नामी खिलाड़ी राजधानी रायपुर पहुँचे हुए है, इसी बीच यह अधेड़ जिसका नाम हैदर अली उम्र 51 वर्ष है जो नूरानी चौक राजातालाब का निवासी है, को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोका और उसकी तलाश ली, तलाशी के दौरान उसकी पीठ के पीछे पुलिस ने रिवाल्वर पाई और उसे गिरफ़्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व उसे न्यायालय पेश करने निकल चुकी है। यह एक बड़ा सवालिया निशाना सुरक्षा पर खड़ा होता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है व मामले की जांच में जुटी है कि आरोपी आखिर किस वारदात को अंजाम देने जा रहा था?