रायपुर। राजधानी रायपुर के कारोबारी को सस्ते में मोबाइल देने के नाम पर 5 लाख रुपयों की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को जबलपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लेकर पहुँची है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विनय दरवानी और प्रकाश प्रसाद को कटारिया होम्स व ग्वारीघाट रोड से गिरफ्तार कर रायपुर सायबर टीम राजधानी लौट रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां कटोरा तालाब निवासी कारोबारी कुणाल बजाज से लॉकडाउन के बाद कई नामी कंपनियों के महंगे मोबाइल को सस्ते दामों में देने के नाम पर अपने बैंक खाते में 5 लाख रुपये ठगे थे। मामले की रिपोर्ट 24 फरवरी को दर्ज हुई थी।