रायपुर। दबा बल्लू गाना अब लोगों की जिंदगी में परेशानी का सबब बन गया है। चौक-चौराहों पर बाजार में हर जगह मनचले इस गाने की पंच लाइन दबा बल्लू कहकर लोगों को छेड़ रहे हैं। इसी वजह से आंरग इलाके में एक महिला को पीट दिया गया। मामला अब थाने पहुंच गया है, पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की है। महिला से मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।
इस तरह शुरु हुआ विवाद
आरती सोनकर नाम की महिला मजदूरी करती है। आरंग के श्याम बाजार इलाके की रहने वाली आरती दो दिन पहले शाम के वक्त अपने घर जा रही थी। इलाके की एक मिठाई दुकान के पास बच्चे आपस में दबा बल्लू.. दबा बल्लू.. चिल्ला रहे थे। आरती ने उन्हें टोका तो वहां मुहल्ले का प्रहलाद साहू नाम का युवक आ गया। वो महिला से बदसलूकी करने लना। महिला ने टोका तो युवक कहने लगा कि दबा बल्लू कहने से उसे क्या दिक्कत है और उसने गुस्से में आकर महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया।
युवक यहीं नहीं रुका उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली और पीटने लगा। युवक की मां सावित्री बाई भी आ गई और महिला को ही पीटने लगी। इस मारपीट की वजह से महिला के गाल और पीठ में चोट आई है। झगड़े की खबर सुनकर महिला का भाई आलोक, बहन अन्नपूर्णा, मोहल्ले के दीपक, सुभाष साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
आखिर क्यों गीत बन गया विवाद की वजह
बच्चे-बच्चे की जुबा पर चढ़े गीत दबा बल्लु से अब लोग एक दूसरे को छेड़ रहे हैं। मजाक कर रहे हैं। मामला इस कदर बिगड़ चुका है, कि इसे अब द्वी अर्थी शब्द के तौर पर फूहड़ता के साथ इस्तेमाल किया जाने लगा है। हालांकि, इस गाने के निर्माताओं का कहना है कि रायपुर में आम बोलचाल में गाड़ी तेज चलाओ कहने के लिए लोग चला दबा…, ऐसा कहते हैं। गाने में भी पिक्चाराइजेशन कुछ ऐसे ही किया गया है।