रायपुर। राजधानी के काठाडीह गांव में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने छात्रों का कीमती सामान और दस्तावेज पार कर दिया है। छुट्टी खत्म होने के बाद हॉस्टल पहुंचे कुछ छात्रों को सामान चोरी होने की जानकारी मिली है।
हॉस्टल के सभी कमरों के सामान अस्त-व्यस्त पड़े हैं। चोरों ने चोरी करने के साथ ही कमरों में बाकी बची चीजों को बर्बाद कर दिया है। हॉस्टल के दो दर्जन से अधिक कमरों में अब सिर्फ कचरा बचा है। छात्र मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन से करने की तैयारी कर रहे है। विश्वविद्यालय प्रबंधन को चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी और शिकायत आने के बाद मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात बोल रहा है।
छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में वे सभी अपने घर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनके कमरे कर ताला तोड़ा और पेन ड्राइव, पैसा, जरूरी दस्तावेज, कपड़े, जूते, चादर, कंबल, थाली समेत अन्य सामान पार कर दिए। घर से वापस आने के बाद कुछ छात्र हॉस्टल पहुंचे तो देखा कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। उनके सामान बिखरे हुए थे और कई दस्तावेज फटे थे। मौका ए वारदात का नजारा ऐसा है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से चोरी करके चले गए। विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों की इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों को हॉस्टल में हुए वारदात के बारे में कुछ नहीं बताया। पूरे मामले में हॉस्टल को करीब से जानने वालों की मिलीभगत की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
विवि परिसर चारो तरफ बाउंड्री वॉल से घिरा हुआ है। मुख्य द्वार समेत अन्य गेटों में एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस भी किया गया है। सभी सुरक्षा होने के बाद भी छात्रों के कमरे का ताला तोड़ा जाना और सामान आसानी से विश्वविद्यालय परिसर के बाहर निकल जाना, विवि की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। मामले में विवि प्रबंधन की चुप्पी भी सवालिया निशान लगा रही है।