भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुतला दहन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। भाजपा शहर मण्डल बागबाहरा में अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में मण्डलस्तरीय पुतला दहन आंदोलन स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक बागबाहरा में किया गया। ज्ञात हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम बठेना के अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्या पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया और न ही अपराधियों के तलाश हेतु कोई कार्यवाही होती दिख रही है। प्रदेश सरकार के इसी उदासीन रवैये की परिणीति यह आंदोलन है जो कि पूरे प्रदेशभर में मण्डल स्तर पर की गई।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से परेश बागबाहरा, नरेश चन्द्राकर, प्रेम साहू (मंडल अध्यक्ष बागबाहरा) प्रेम , रूपेश साहू, बाला चन्द्राकर, किशुन पाटले, रेवाराम छत्रे, संजय मालवे, इंद्रजीत (पप्पू) चावला, हरमीत बग्गा, आबिद खान, मोगेश चन्द्राकर, रमेश निषाद, तुलसी यादव, अजय राजपूत, गंगाराम यादव, संतोष पटेल, अरविंद छाबड़ा, नरेन्द्र बग्गा, शेखर चन्द्राकर, डेरहा यादव, रामायण नायक, छगन साहू, अगेश्वर साहू, विजय शर्मा, सिकंदर सोनवानी, ज्योति साहू, ममता सोनवानी, डॉली ध्रुव आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।