5 एटीएम से 28 लाख गबन, 2 एटीएम अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम से लाखों रुपयों की हेराफेरी कर अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है।

मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना का है जहां प्रार्थी भूषण गाँधी, सहायक प्रबंधक राइटर बिजनेस सर्विसेस प्रा.लि. ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एटीएम अफसर मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे ने 5 एटीएम से कुल 28 लाख रुपए अमानत पर खयानत कर गबन कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया की भिलाई के करेंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे द्वारा नगद कैश लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का कार्य किया जाता है ।

दोनों एटीएम आफिसर के पास वो पासवर्ड था जो एटीएम मशीन के वाल्ट के लिए जरुरत पड़ती है,इस पासवर्ड की जानकारी केवल मुकेश और धर्मेंद्र को ही रहती है, इसी का फायदा उठाकर दोनों एटीएम अफसरों ने अलग-अलग एटीएम से 28 लाख रुपए गबन कर लिए।

इसका खुलासा कंपनी द्वारा एडिट पर हुआ। रेलवे स्टेशन, गुढ़ियारी, सुंदर नगर सहित कुल 5 एटीएम मशीनों से पैसे उठा लिए गए है। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी मुकेश बलौदाबाजार व धर्मेंद्र बेमेतरा जिले का निवासी है।