रायपुर। आज कांग्रेस नेता सतीश जग्गी का जन्म दिन था। पुरे प्रदेश में अनेकों समर्थकों वा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। वहीं बागबाहरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं वा उनके समर्थकों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री जग्गी के लंबे उम्र की प्रार्थना किया।
वहीं कर्मापटपर में स्थित फार्चून नेत्रहीन हाईस्कूल पहुंच कर बच्चों के बीच मिठाई वा फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल, पंकज हरपाल, मौलाना ईस्माइल रिजवी आदि मौजूद थे।