राजस्थान में पकड़ा गया मानव तस्करी का फरार आरोपित

Chhattisgarh Crimes
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में मानव तस्करी में शामिल एक और आरोपित को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक मामले में आठ आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि बीते वर्ष धर्मनगरी डोंगरगढ़ की एक महिला को आरोपितों ने दिल्ली व हरियाणा में बेच दिया था। मामले में राजस्थान के झुनझुन जिला के खेडला में रहने वाले अजय कुमार मेघवाल का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपित अजय कुमार की तलाश कर रही थी। आरोपित लंबे समय से पुलिस को ठिकाना बदल-बदलकर चकमा दे रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मानव तस्करी को लेकर अब तक आठ आरोपितों की गिरफ्तार हो चुकी है। पांच आरोपित को रायपुर सेए दो को महाराष्ट्र से और एक आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तर किया गया है।

शनिवार को पकड़े गए आरोपित अजय कुमार मेघवाल के खिलाफ पहले ही चोरी व आबकारी के मामले दर्ज है। स्थानीय पुलिस थाना पिलानी के सहयोग से गठित टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आरोपी अजय कुमार मेघवाल निवासी खेडला थाना पैलानी जिला झुनझुन राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को पकड़ने के बा पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने महिला को बेचने पर सहयोग देना स्वीकार किया। आरोपित के खिलाफ धारा 363 365 366 368 506 370 (क) 2, 120-बी 376, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।