प्रदेश के 6 जिलों में करीब 2 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कितनी तेज है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्च माह के अंतिम दिन रिकॉर्ड तोड़ 4563 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, वहीं 28 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर जब हमने गौर किया तो राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव एवं जांजगीर-चांपा ऐसे जिले हैं जहां पर सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने हैं। इन 6 जिलों में ही को संक्रमितों का आंकड़ा अब तक करीब दो लाख पहुंच चुका है। अगर हम राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां पर अब तक 65672 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 905 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी रायपुर के बाद दुर्ग जिला काफी प्रभावित नजर आ रहा है। यहां पर 39072 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 740 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं। दुर्ग के बाद रायगढ़ का नंबर आता है, यहां पर 24693 लोग संक्रमित और 329 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह बिलासपुर में 23800 लोग संक्रमित हुए हैं और 228 लोगों की मौत हुई है। राजनांदगांव में 22388 संक्रमित और 200 लोगों की मौत तथा जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 21105 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं 244 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है।

बचाव का एक ही मंत्र सावधानी

कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र मंत्र सावधानी ही है। सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क अवश्य पहने। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धोएं तथा सरकार द्वारा कोरोना से बचाव का निर्देश दिया जा रहा है उसका पालन करें।

सरकारी फरमान की अवहेलना

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। पर राजधानी के वीआईपी रोड स्थित होटल, केफे सरकारी फरमान की अवहेलना कर रहे हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरिद्वार ने रायपुर कलेक्टर को देते हुए शनिवार व रविवार पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है।