ओंकारबंद से होकर खल्लारी मंदिर के बाहर पहुंचे दो दंतैल, ग्रामीण क्षेत्रों को वन विभाग ने अलर्ट किया

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। यह तस्वीर खल्लारी मंदिर के मुख्य द्वार की है, जहां दो दंतैल घूमते हुए वहां पहुंचे हुए थे। क्षेत्र में तीन दंतैल है, जो आसपास घूम रहे हैं। एक दंतैल लहंगर क्षेत्र की ओर है, तो वहीं दो दंतैल सोमवार को महासमुंद के आसपास थे। इसके बाद ये दंतैल बुधवार को खल्लारी क्षेत्र के ग्राम चुरकी व ओंकारबंद के पास देखा गया। यहां ग्रामीण के बाड़ी में घुस गए थे। रात में दोनों निकलकर जंगल के रास्ते खल्लारी मंदिर पहुंच गए थे। इधर, दंतैल की धमक से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को वन विभाग ने अलर्ट कर दिया है।