बीजापुर जाएंगे अमित शाह, नक्सल हमले में शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि, घायलों से भी मिलेंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर जा रहे हैं. वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. अब से थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से बीजापुर के लिए रवाना होंगे. इसके साथ ही नक्सल पर एक बड़ी बैठक भी गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे.

पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रायपुर में घायल जवानों से मुलाक़ात करेंगे उसके बाद शाम 5:30 बजे दिल्ली लौटेंगे. इससे पहले दिल्ली में अमित शाह ने बड़ी बैठक की थी, जिसमें खुफिया एजेंसियों के साथ अर्धसैनिक बलों के अफसर शामिल थे.

Chhattisgarh Crimes