रायपुर। आज सुबह 10 बजे रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के एक गोदाम में अचानक आग लग गई. सुबह के करीब 10 बजे लोगों ने शटर के नीचे से से धुंआ निकलते देखा. इसके बाद फौरन इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और भट्टी की तरह तप रहे शटर को सावधानी से उठाया. इसके बाद देखा तो गोदाम में रखी हर चीज जल रही थी. हादसे को देखने आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी को वहां से खदेड़ दिया.
इसके बाद सावधानी के तौर पर कुछ देर के लिए इलाके की बिजली काटी गई. फिर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आपको बता दें कि गुढ़ियारी के मच्छी तालाब इलाके में ये हादसा हुआ है. संकरी गली में एक गोदाम है जहां पोहे और माचिस के बक्से रखे हुए थे. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. मगर इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग बुझने के बाद टीम अब पानी की बौछार से कूलिंग का काम किया ताकि आग दोबारा न भड़के।