जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर बाप-बेटे और बेटी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी हिरासत में

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। जिले के पथरिया इलाका आज ट्रिपल मर्डरकांड से थर्रा उठा है. बताया जा रहा है कि जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष आक्रोशित होकर तीन लोगों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

वारदात पथरिया इलाके के जरेली गांव की है. पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर ने बताया कि पुरानी रंजिश व जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में आज सुबह जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद तेजराम बंजारे उसके पुत्र मुकुंद सहित अन्य लोगों ने लोचन उसके बेटे गणेश व बेटी सरिता पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है.

एसपी अरविंद कुजूर, एसडीपीओ साधना सिंह समेत पुलिस अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की मुआयना कर रही है. आरोपी तेजराम, पुत्र मुकुंद समेत 5 आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।