महासमुंद पुलिस की कार्रवाई: अलग-अलग दो मामलों में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार

एक्टीवा में उड़ीसा राज्य निर्मित 36 अध्दी फ्रंट लाइन अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी ‍गिरफ्तार

आर्टिगा कार में उड़ीसा राज्य निर्मित 96 नग इम्पीरियल ब्लु अंग्रेजी शराब पौवा,12 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम अंग्रेजी शराब परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लॉकडाउन की अवधि में थाना क्षेत्र के गांव-गांव एवं उडिसा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्तग निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में दिनांक 26/04/2021 को

(01)- जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक ग्रे कलर की एक्टीवा क्र. CG 04 LS 9128 में एक व्यक्ति उडिसा की ओर से शराब लेकर महासमुन्द की ओर जा रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मय शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 6580 के NH 353 में पिथौरा चौक बागबाहरा रवाना होकर जैसे ही पहुचे कुछ देर बाद उडिसा की ओर से एक ग्रे कलर की एक्टीवा क्र. CG 04 LS 9128 आया जिसमें एक व्यक्ति सवार था जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश लालवानी पिता स्व0 रूपचंद लालवानी उम्र 34 वर्ष साकिन जलविहार कालोनी रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर का रहने वाला बताया वाहन को चेक करने पर स्कुटी के सामने पैरदान में रखे एक काली धारी थैला में भरी 36 अध्दी उड़ीसा राज्य निर्मित फ्रंट लाइन अंग्रेजी शराब जुमला शराब 13500 एमएल कीमती 10440 रूपये एवं आरोपी का जामा तलाशी में आरोपी के पास से एक पुरानी इस्तेमाली OPPO कंपनी की मोबाईल कीमती 6000 रूपये एवं नगदी रकम 6500 रूपये एवं एक परिवहन की एक्टीवा क्र0 CG 04 LS 9128 कीमती 40000 रूपये को गवाह के समक्ष वजह सबुत में जप्त कर सीलबंद किया गया ।आरोपी कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यारयालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 82/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Chhattisgarh Crimes

(02) दिनांक 26/04/2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक आर्टिगा कार क्र0 CG 06 GN 1056 में चार व्यक्ति उडिसा की ओर से शराब लेकर महासमुन्द की ओर जा रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ एचएच 353 रोड पिथौरा चौक बागबाहरा रवाना होकर जैसे ही पहुचे कुछ देर बाद उडिसा की ओर से एक ग्रे कलर की आर्टिगा कार क्र0 CG 06 GN 1056 आया जिसमें चार व्यक्ति सवार थे जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. राजेन्द्र बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा उम्र 25 वर्ष साकिन पंजाबी पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा ,02. कमल साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अहिर पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा ,03. लक्की सिंह होरा पिता अमरजीत सिंह होरा उम्र 25 वर्ष साकिन त्रिमुर्ति नगर पत्रकार कालोनी रायपुर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर ,04. ओम प्रकाश साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन चिंगरासरार थाना बेलटूकरी जिला नुवापाड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया आरोपी के वाहन को चेक करने पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर 01. एक बैगनी कलर के बैग के अंदर उड़ीसा राज्य की 96 पौवा इम्पीरियल ब्लु अंग्रेजी व्हिस्की शराब कीमती 15360 रूपये ,02. दो भुरे रंग के बैग में उड़ीसा राज्य निर्मित 12 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 8520 रूपये कुल जुमला कीमती 23880 रूपये एवं संदेहियो की तलशी लेने पर 01. चार नग पुराना इस्तेमाली मोबाईल टच स्क्रीन कीमती 19000 रूपये ,02. परिवहन में प्रयुक्त एक आर्टिगा कार क्र0 CG 06 GN 1056 ग्रे कलर पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 800000 रूपये ,03. नगदी रकम 800 रूपये कुल जुमला कीमती 843680 रूपये रखे मिला जिसे समक्ष गवाह वजह सबुत में जप्त कर सीलबंद किया गया ।आरोपीयो का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक समय सदर को गिरफ्तारी किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यागयालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, सउनि जनक लाल पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा , आरक्षक इंद्रजीत साहू, एकलब्या बैंस, जमुना प्रसाद भास्कर, महेत्तर साहू ,विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।

जप्त मशरूका-

  • एक ग्रे कलर की स्कुटी एक्टीवा क्रमांक CG 04 LS 9128 कीमती 40,000 रूपये, एक ग्रे कलर आर्टिगा कार क्रमांक CG 06 GN 1056 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 8,00,000 रूपये
  • उड़ीसा राज्य निर्मित 36 अध्दी फ्रंट लाइन शराब, 96 पौवा इम्पीरियल ब्लु व्हिस्की शराब, 12 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम अंग्रेजी शराब, जुमला शराब 39780 एमएल एवं जुमला कीमती 34320 रूपये
  • पांच नग पुराना इस्तेमाली टच स्क्रीन मोबाईल कुल कीमती 25,000 रूपये
  • कुल नगदी रकम 7300 रूपये

कार्यवाही की कुल जुमला कीमती -9,06,620 रूपये