कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के फरसकोट गांव में मंगलवार को एक 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने यह कदम सिर्फ इसलिए उठा लिया, क्योंकि पिता ने डांट दिया था. पिता की डांट बेटे को इतनी नागवार गुजरी की उसने पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.
मिली जानकारी के मुताबिक फरसकोट निवासी शिव प्रसाद उसेंडी ने अपने बेटे पीयूष उसेंडी को गाड़ी साफ करने को कहा था. जिसके बाद वो डीजल लेने भानुप्रतापपुर आ गए. शिव प्रसाद जब वापस घर पहुंचे, तो गाड़ी साफ नहीं हुई थी. गाड़ी की सफाई नहीं किए जाने पर पिता ने बेटे को फटकार लगा दी. जिससे आहत होकर 11 वर्षीय किशोर ने आत्मघाती कदम उठाया।