रात्रि में लूट की घटनाओं से सहमे व्यापारी, अब थोक कारोबार के समय में बदलाव करने की मांग हुई तेज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/ कोरोना महामारी की वजह से राजधानी में लागू लॉकडाउन में किराना कारोबारियों के लिए कारोबार का समय रात का तय किया गया है. लेकिन रात के समय दुकान में कार्यरत कर्मचारियों से हो रही लूटपाट की घटना ने चिंता में डाल दिया है. ऐसे में कारोबारियों ने पुलिस-प्रशासन से मार्केट में आने-जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने या फिर सुबह के समय कारोबार करने की छूट देने की मांग की है।

व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार,भाठागांव स्थित सुपर बाजार में काम करने वाले एक कर्मचारी से बदमाशों ने बीती रात पचपेड़ी नाका पर चाकू के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया।।

इस घटना ने क्षेत्र के तमाम थोक और चिल्हर व्यापारियों को चिंता में डाल दिया है. आप को बता दे कि जिला प्रशासन ने डुमरतराई आने-जाने वाले किराना व्यापारियों के लिए रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक वक्त तय किया है. ऐसे में इस तरह की वारदात रात के वक्त दूसरे कर्मचारी या व्यापारी के साथ हो सकती है. बता दे कि स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस ने या तो रात के वक्त कड़ी सुरक्षा प्रदान करने अथवा कारोबार के समय में बदलाव करने की मांग की है।।