चलती ट्रक में लगी आग, एक की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बालोद। खाद से भरी चलती ट्रक में आग लग गई. इसकी जानकारी होने के बाद ट्रक में सवार 12 लोग अपनी जान बचाने कूद गए, जिसमें तीन को मामूली चोट आई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक अर्जुन्दा से पिरिद जा रही थी. तभी कुरदी गांव के डीजल टैंक के पास टायर फट गया. जिससे ट्रक में आग गई. तत्काल दमकल की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में तीन को चोट आई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. ट्रक में 20 एमटी सुपर फास्फेट खाद लोड था. इस हादसे से 1 लाख 36 हज़ार नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है