रायपुर। प्रदेश में सोमवार से शराब की आनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू हो गई है. शराब की दुकानें ग्राहकों के लिए भले बंद हो, लेकिन आनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी जारी है. CSMCL Online एप पर शराब के लिए जबरदस्त आर्डर किया जा रहा है. अब तक प्रदेश में तकरीबन 7 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है, लेकिन आबकारी विभाग अबतक 50 प्रतिशत भी डिलीवरी नहीं कर सका है.
छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार की सुबह से 9 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की आनलाइन बुकिंग में करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपये की शराब की बुकिंग मिली, लेकिन शराब की समय पर डिलीवरी नहीं होने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को शराब नहीं मिल सकी. जिसके कारण शराब प्रेमियों में आक्रोश सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिला. प्रदेश में दूसरे दिन शराब की आनलाइन डिलीवरी में भी यही हाल देखने को मिला. आबकारी विभाग की अधूरी तैयारी के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली. मंगलवार को लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए की आनलाइन शराब आर्डर की गई, जिसमें से लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की शराब डिलीवरी फिर से जाम हो गई.
बाइक से नहीं मालवाहक से डिलीवरी की तैयारी
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ताबड़तोड़ शराब के लिए आर्डर मिल रहे हैं. ऐसे में राजधानी में अब बाइक से नहीं मालवाहकों से डिलीवरी की तैयारी हो रही है. कई शराब भट्टियों में बहुत ज्यादा आर्डर आ रहे हैं, जिसके कारण विभाग अब डिलीवरी के लिए रूट चार्ट तैयार कर रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक से डिलावरी करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. ऐसे में ये कदम उठाया गया है. तैयार किए गए रूट चार्ट के मुताबिक संबंधित भट्टी से शराब लेकर एक-एक कर मदिरा प्रेमियों तक शराब पहुंचाई जाएगी.