बेमौसम बारिश से हुए किसानों को नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर रही सरकार
राज्य की सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए गए निर्देश
राजिम। प्रदेश में बेमौसम हुए बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आकलन एकत्रित करने और किसानों को भी नुकसान की भरपाई हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया है। साथ ही अधिक प्रभावित फसलों की भरपाई और मुआवजे के लिए जिलों के कलेक्टर को 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने की बात कही है।
यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री की करीबी सलाहकार अश्वनी कुमार मिश्रा ने दी। श्री मिश्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजिम विधानसभा सहित प्रदेश के कई जिलों के किसान से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने एटा भट्टी मीठा बनाने का काम कर रहे मजदूरों, सब्जी बाड़ी के किसान, तथा धान की रवि फसल ले रहे किसानों से चर्चा की इस दौरान किसानों ने बताया कि 50 फ़ीसदी से अधिक फसल नष्ट हो गए हैं। किसानों ने कहा कि हमने कर्ज लेकर फसल लगाया था खरीफ फसल की भरपाई रवि फसल से हो जाएगी ऐसी उम्मीद थी लेकिन अंतिम दौर में हुई बारिश ने सारे सपनों पर पानी फेर दिया। श्री मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा और जल सेजल उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा राज्य सरकार उन्हें देगी।
सरकार ने किसानों का साथ कभी नहीं छोड़ा
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की महामारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार ने किसानों का साथ नहीं छोड़ा और ना ही कभी साथ छोड़ेगी। बेमौसम हुई बारिश से जो किसानों को नुकसान हुआ है उसके रिपोर्ट तैयार की जा रही है और किसानो को हुए नुकसान की भरपाई करने प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है। चर्चा के दौरान किसान हेम सिंग, भूषण पटेल, तेज कुमार, ठाकुर राम साहू, पुनाराम पटेल, राम सिंह ललित, परमेश्वर, रोहित, यादराम यादव, टार्जन निषाद, निर्मला खजूर, श्रीमती जैन मति, विजय तिर्की, रुपसिंह कंवर सहित कई किसान शामिल हुए।
श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं हमारे कांग्रेश के सिपाही दिन रात मेहनत करके किसानों मजदूरों को होने वाली समस्या को खत्म करने पसीना बहा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में बर्फबारी और अधिक बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। वहां जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजे की रकम भेजी जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जैसे पूर्व सरकारों ने लापरवाही किया है उस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने एक रुपए तक का मुआवजा किसानों को देखकर किसानों की मजाक उड़ाने का काम किया था। इसे देखते हुए हम सबको सतर्क रहना होगा। और हमें ध्यान रखना होगा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति किसान हितैषी सरकार के रहते ना हो। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई नुकसान के अनुपात के बराबर ही हो।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
किसानों को राहत देने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही यदि प्रशासनिक स्तर पर की गई तो उस पर सख्त कदम उठाया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि यह किसानों की सरकार है क्या मजदूरों की सरकार है और किसान मजदूर के साथ किसी प्रकार का अन्याय हो यह सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से पदाधिकारियों से अपील की है कि जमीनी स्तर पर स्वयं जाकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन तैयार करने में प्रशासन की मदद करें।