IAS अफसरों के प्रभार में हुआ फेरबदल, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की एसीएस रेणुजी पिल्ले को हेल्थ से हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने जारी आज ट्रांसफर आर्डर में रेणुजी पिल्ले को अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया है। साथ ही उन्हें महानिदेशक ग्रामीण विकास संस्थान व विकास आयुक्त का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वहीं आर प्रसन्ना को विकास आयुक्त व महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विभाग विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। अब आलोक शुक्ला शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। आपको बता दें कि रेणुजी पिल्ले के अवकाश में जाने के पूर्व आलोक शुक्ला को अतिरिक्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की सौंपी गयी थी।

Chhattisgarh Crimes