रायपुर। रायपुर से कबीरधाम के लिए न्यूज पेपर लेकर निकला छोटा हाथी वाहन में बेमेतरा के प्रताप चौक के पास आग लगने से पूरा जलकर राख हो गई। ड्राइवर प्रमोद वर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह बड़ी संख्या में अखबार लेकर रायपुर से निकला था । सुबह लगभग साढ़े तीन बजे प्रताप बेमेतरा पहुंचा। फिर न्यूज पेपर अनलोड करने के बाद ड्राइवर ने प्रताप चौक पहुँचकर देखा तो वाहन पूरी तरह से आग में जल रहा था। वाहन मालिक द्वारा बेमेतरा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
जानकारी के मुताबिक वाहन में बेमेतरा नवागढ़ कबीरधाम सहित आसपास के क्षेत्र के लिए न्यूज पेपर थे। वाहन में आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही हैं कि वाहन में लगे बैटरी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।