रायपुर में कार, बाइक और कपड़ों के शोरूम को खोलने का आदेश, कलेक्टर ने दी अनुमति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान प्रशासन ने नियमित दुकानों को ऑड-ईवन पद्धति से खेलने की अनुमति दी है। इसी बीच जिला प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल प्रशासन ने अब शहर में कार, बाइक और कपड़ों के शोरूम को खोलने की अनुमति दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कार, बाइक और कपड़ों के शोरूम शहर में शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे और रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि प्रशासन ने नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

इन नियमों का करना होगा पालन

  • शो-रुम का संचालन रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन 5 बजे तक ही किया जाएगा.
  • ऑड इवन प्रक्रिया के तहत ही शो रूम खोले जाएंगे.
  • शो-रुम परिसर में निःशुल्क वितरण, विक्रय के लिए मास्क और शो-रुम में कार्यरत कर्मचारियों, ग्राहको के उपयोग के लिए सैनिटाइजर रखना होगा. लोगों में जागरुकता के लिए शो-रुम परिसर में पोस्टर,बैनर लगाना अनिवार्य होगा. शो-रुम में कार्यरत सभी व्यक्तियों को नियमित रूप से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा.
  • शो-रुम में कार्यरत कर्मचारियों और आने वाले ग्राहकों को मास्क धारण करना और फिजिकल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.
  • शो-रुम में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित होने या राज्य शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई होगी.
  • इसके अलावा 30 दिन के लिए शो-रुम को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.