महासमुंद जेल से इलाज़ के लिए लाया गया लूट का विचाराधीन बंदी फरार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर इलाज़ के दौरान विचाराधीन बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित DKS अस्पताल के मेडिकल वार्ड सी-4 की है जहां लूट व डकैती के विचाराधीन बंदी धनी राम घृतलहरे पिता सरजू घृतलहरे उम्र 26 वर्ष को महासमुंद जेल से इलाज़ के लिए लाया गया था। 17 मई को इलाज़ के लिए पहुँचे बंदी ने कल देर रात तकरीबन 3:30 बजे हाथ में लगी हुयी हथकडी से अपने हाथ को निकालकर प्रहरियों को अभिरक्षा से फरार हो गया।

इस मामले में जेल अधीक्षक की ओर से जेल प्रहरी कैलाशचंद कोल ने गोलबाजार थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसके बाद अब पुलिस टीम फरार विचाराधीन बंदी की तलाश में जुटी है। आपको बता दे कि आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती सहित चोरी के गंभीर मामले दर्ज है। सभी मामलों में आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर महासमुंद जेल भेजा था।