1 दिन में बिकी 17 करोड़ की शराब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में देशी शराब की दुकानें खोल दी गईं हैं। बुधवार को दिन भर प्रदेश में इन दुकानों पर सुबह से भीड़ नजर आई। कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दुकान के बाहर होता दिखा तो कई जगहों पर धक्का-मुक्की के हालात थे। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देशी शराब दुकानों की काउंटर सेलिंग शुरू करने के पहले दिन 17 करोड़ की शराब प्रदेश में बिकी। इसमें विदेशी ब्रांड की शराब की ऑनलाइन सेलिंग भी शामिल है।

रायपुर के गंज देशी शराब दुकान के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार को यहां एक युवक नारियल और अगरबत्ती लेकर पहुंच गया। दुकान शटर उठते ही बाहर जयकारे लगाए और पूजा करने लगा। देसी शराब दुकान खुलने की ऐसी खुशी इस वजह से क्योंकि 9 अप्रैल से बंद दुकान 26 मई को खुली। रायपुर के फाफाडीह स्थित दुकान के बाहर तो महफिल सजी हुई थी। पीने वालों ने दुकान के बाहर ही मेला लगा लिया था। अमलीडीह में भीड़ की धक्का-मुक्की की वजह से मारपीट की नौबत आ गई, एक युवक का सिर फट गया उसे फौरन अस्पताल भेजा गया।

विदेशी और प्रीमियम शराब दुकानें 31 मई के बाद खुल सकती हैं

रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों की विदेशी दुकानों से काउंटर सेलिंग की व्यवस्था बंद है। विदेशी शराब सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के बाद ही खरीदी जा सकती है। इसके लिए पिकअप काउंटर बने हैं। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमण के नए केस ज्यादा सामने नहीं आते तो जल्द ही सरकार विदेशी शराब दुकान्म से ऑफलाइन सेलिंग शुरू कर सकती है। 31 मई के बाद इनके साथ प्रीमियम वाइन शॉप को भी शुरू किया जा सकता है।