मासूम बच्चे के हाजिर जवाबी से खुश होकर एसपी ने किया साइकिल गिफ्ट

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के कुल्हाड़ीघाट में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। इसका निरीक्षण करने कलेक्टर-एसपी भी पहुंचे थे। दोनों वहां ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे थे। इसी बीच 5 साल के मास्क लगाए बच्चे को देखकर अफसरों ने उससे कुछ सवाल पूछे। पूरे आत्मविश्वास से दिए गए जवाब ने उन्हें इतना प्रभावित किया, कि उन्होंने बच्चे को यादगार गिफ्ट दिला दिया।

जिला प्रशासन ने कुल्हाड़ीघाट में वैक्सीनेशन और कोरोना जागरूकता के लिए कैंप लगाया हुआ था। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर व एसपी भोजराम पटेल शिविर स्थल पर मौजूद थे। अधिकारी ग्रामीणों से बात कर ही रहे थे, कि वहां एक पुरानी, टूटी सायकल पर मास्क लगाए पुरानी सायकल पर 5 साल का बच्चा पहुंचा। एसपी पटेल ने उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि वह कुबेर है और उसके पिता गंगाराम मरकाम मजदूर हैं। उससे जब मास्क और उसको लगाने की वजह पूछी तो कुबेर ने बताया कि मास्क घर में ही बनाया हुआ है, उसने कहा कि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण नहीं होता। उसने कोरोना पर और भी जानकारी अफसरों को दी। एसपी ने उससे उसकी टूटी सायकल के बारे में पूछा तो कुबेर ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया कि वे लोग गरीब हैं और नई सायकल खरीदने के लिए पैसे नहीं है। बच्चे की मासूमियत से अफसर खुश हो गए। एसपी ने तत्काल पुलिसवालों को पैसे देकर नयी सायकल लाने कहा। मैनपुर से आई सायकल कुबेर को भेंट की गई। वह खुश होकर घर लौट गया।

इसी तरह तत्काल मदद करते हैं पटेल

एसपी भोजराम इससे पहले भी कई बार राह चलते मदद करते देखे गए हैं। राहगीर वृद्ध महिला के पांव के लिए चप्पल हो या धूप में चलने वाले के लिए छाता की व्यवस्था या फिर भूखे को भोजन प्रबन्ध करने जैसे सामाजिक कार्य पुलिस कप्तान हमेशा सक्रिय देखे गए हैं।