राजनांदगांव। कवर्धा रोड में सिंगारपुर ठेलकाडीह के बीच मारुति आल्टो कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ठेलकाडीह के रहने वाले है. ये पूरा मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए हैं. किसी तरह पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
ट्रक फंसने घंटों जाम
गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी में आज सुबह उदंती के पास बाकड़ी मोड़ पर ट्रक फंसने से घंटों लंबी जाम लग गई. मैनपुर इंदागांव के बीच सड़क मरम्मत के अलावा साइड सोल्डर में मुरम डालने का काम 15 दिन पहले किया गया था. सोल्डर का काम स्तरहीन किया गया. तय मात्रा में गुणवत्ता युक्त मुरम के बजाए मिट्टी युक्त मुरम को डाल दिया गया है. उस पर भी पानी की तराई व रोलर नहीं चलाया गया.