कोरबा। किसी के घर में अगर एक सांप निकल जाए तो लोगों की हालत खराब हो जाती हैं. डर के मारे भागने लगते हैं. चाहें वो जहरीला हो या ना हों. कोरबा के शांति नगर में एक दो नहीं बल्कि 26 सांप घर के आंगन में मिले. जिसको देख घर वालों के होश उड़ गए हैं. डरे सहमे घर से पूरा परिवार भाग खड़ा हुआ. कुछ देर बाद परिवार ने स्नेक रेस्क्यू टीम (वन विभाग सदस्य) के जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी. इस सूचना के बाद जितेंद्र तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर सभी सांप को पकड़ कर डिब्बे में रखा.
रेस्क्यू करने पर घर वालों ने राहत कि सांस ली, जिसको देखने के लिए पूरे बस्ती के लोग एकत्र हो गए. सभी को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. स्नैक कैचर जितेंद्र सार्थी ने बताया की Buff Striped Killback हिंदी में (बमनिन्ह, पिटपीटी) बोलते हैं जो बहुत ही शांत और शर्मिला स्वभाव का होता हैं, जिसके काटने पर कोई खतरा नहीं होता है. बस लोग देख के डर जाते हैं.