महासमुंद जिले का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने वाला पहला गांव बना अर्जुण्डा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिला प्रशासन की बेहतर रणनीति स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियो की सक्रिय भागीदारी की बदौलत महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने वाला जिले का पहला गांव बन गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस गाँव के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 पहली डोज की शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पहले चरण का टीकाकरण पूर्व में किया जा चुका है। फिर भी अपवाद स्वरूप मात्र 10 से 15 ऐसे लोग छुटे हुए हैं। जिनमें गर्भवती माताएं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं किसी अन्य कारणों से गांव से बाहर गए हुए हैं। वे टीकाकरण से छूटे है। पात्र लोगों ने पहली डोज लगवाई है।

जिले में अब कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए जागरूकता का असर दिखने लगा है। अब स्वास्थ्य विभाग की उम्मीद से ज्यादा लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंचने लगे है। कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का समय खत्म होने से पहले वैक्सीन भी खत्म हो जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन पहले टीकाकरण लगाने वाले केंद्रों का विभिन्न प्रचार माध्यमों गीत-संगीत समाचार पत्रों आदि के जरिए प्रचार किया जाता है ।गांव में एक दिन पहले मुनादी कराई जाती है। जिससे लोगों को टीकाकरण की जानकारी मिल जाती है । यही वजह है कि टीकाकरण में प्रगति आने लगी है। अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियो के द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है ।