दोपहर बाद राजधानी सहित कई जिलों में कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से बदल गया है। दोपहर बाद अचानक प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश शुरू हो गई है। सुबह से धूप-छांव के बाद दोपहर बाद मौसम अचानक से बदल गया। रायपुर में पिछले करीब आधे घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां पर तेज बारिश के साथ साथ हवाएं भी चल रही है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो ऐसा ही हाल प्रदेश के कई जिलों का है। इसी तरह से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें केंद्रीय मौसम विभाग ने पहले ही इसकी आशंका जताते हुए चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया था।

केंद्रीय मौसम विभाग आईएमडी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां और पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि अगले सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में बढ़ने की संभावना नहीं है। बयान के मुताबिक, 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के अलग अलग स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि भारत में अब तक मानसून के मौसम में 28 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। उसने कहा कि 23 जून तक 145.8 मिमि बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 114.2 मिमी है।