शराबबंदी जरूर करेंगे, लेकिन फैसला थोड़ा कठिन : सिंहदेव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शराबबंदी के सवाल को अनसुना कर दिया। इस वीडियो को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्रकारों के कुछ सवाल काफी कठिन होते हैं। शराबबंदी सरकार के घोषणापत्र में है उसे जरूर पूरा करेंगे। लेकिन यह फैसला थोड़ा कठिन है।

बता दें कि मंत्री अमजीत भगत डोंगरगढ़ दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने शराबबंदी से जुड़ा सवाल पूछा। मीडियाकर्मी के सवाल को मंत्री भगत ने अनसुना कर दिया और आगे चल दिए।