चकाचक दिख रहा शासकीय भवन, अंदर जाने पर नजर आता है निर्माण में की गई लापरवाही, ग्रामीण हैं ठेकेदार से नाराज

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। शासन प्रशासन के द्वारा बड़े-बड़े शासकीय भवनों को निर्माण कराने के लिए अनुबंध के आधार पर ठेकेदारों को दे दिया जाता है। शासकीय भवनों को तय मानक समयाविधि के आधार पर पूर्ण करके दिए जाने की जिम्मेदारी व जवाबदेही संबंधित ठेकेदारों का होता है। ताकि जिन उद्देश्यों को लेकर शासकीय भवन बनाई गई है। उसका उपयोग होता रहे। लेकिन दुर्भाग्य है।

Chhattisgarh Crimes

कमीशन के खेल में ठेकेदारों के द्वारा मशगूल होते हुए तय मानक के आधार पर अनुबंध किए हुए बिल्डिंग को नहीं बनाते हुए आनन-फानन में निर्माण कर दिया जाता है। जो कुछ ही वर्षों में खंडहर जैसा दिखने लगता है। जिसका खामियाजा निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। ऐसे ठेकेदारों के अनुबंध को रद्द करते हुए पूरी राशि का वसूली किया जाना चाहिए। लापरवाही ढंग से बनाया हुआ भवन बिल्डिंगों को पुन: निर्माण कराने की सख्त हिदायत देते हुए दंडात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए। नहीं तो ऐसे ठेकेदारों के हौसला बुलंद होते चले जाएंगे।

ऐसा ही मामला विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर अंचलों के ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोंगराडीह में ग्रामीणों के मांग अनुसार लगभग 5 वर्ष पूर्व निर्माण एजेंसी आरईएस विभाग द्वारा खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण के लिए दुकान सह गोदाम का निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया गया था।

ज्ञात हो, कि सोसाइटी के खाद्यान्न सामग्रियों को रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण दुकान सह गोदाम भवन की आवश्यकता को देखते हुए शासन प्रशासन ने अनुबंध के आधार पर ठेकेदार को निर्माण कराने की जिम्मेदारी व जवाबदेही दी गई। लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के चलते निर्माण के समय से ही भवन तय मानक के आधार पर नहीं बना। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है, कमरा का हाल दयनीय है। भवन निर्माण के समय ग्रामीणों के द्वारा सही निर्माण कराने की हिदायत ठेकेदार को दिया गया था। उसके बावजूद भी ग्रामीणों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने हिसाब से ठेकेदार के द्वारा निर्माण कर दिया गया। जिसके कारण लाखों रुपए के गोदाम भवन होने के बावजूद भी खाद्यान्न सामग्रियों को रखने के लिए ग्रामीणों को दूसरा स्थान ढूंढना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में भंडारित करके खाद्य सामग्रियों को उस भवन में रखने से लाखों रुपए का खाद्यान्न बर्बाद हो सकता है, जिसका सीधा ग्रामीणों के सेहत पर असर पड़ेगा। खाद्यान्न गोदाम बाहर से चकाचक अंदर जर्जर को मरम्मत कराने का मांग ग्रामीणों ने जिला के कलेक्टर से किया है, और गड़बड़ी करने वाले ठेकादार के अनुबंध को रद्द करने की मांग भी किया है।

संबंधित इंजीनियर के द्वारा गोदाम सह उचित मूल्य की दुकान मोंगरामडीह (भूतबेड़ा) का निरीक्षण करवा लेता हूं। तत्पश्चात संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को मरम्मत के लिए निर्देशित करूंगा।
आरईएस एसडीओ, बी एल देवांगन।