ठेकेदार ने किया लाखों रुपए के स्टॉप डेम में गड़बड़झाला

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। विकासखंड मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर घनघोर जंगल पहाड़ी अति संवेदनशील इलाका ग्राम पंचायत आमामोरा मे निर्माण कार्यों को देखने परखने के लिए जहां सालों से कोई एक बार जन हितैषी जनप्रतिनिधि पहुंच गया तो ठीक वरना वर्षों बीत जाने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधियों के हिम्मत गांव तक पहुंचने के लिए नहीं होता। क्योंकि उस पंचायत तक जाने के लिए कलेजा चाहिए। ऐसा पहुंच विहीन गांव में सरकार के विभिन्न सारे निर्माण कार्यों का निर्माण सहीं सलामत होता होगा। ऐसा सोचना शासन प्रशासन के लिए निरर्थक ही होगा। ऐसे ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का जांच करना उच्च अधिकारियों को नितांत आवश्यक है। अन्यथा निर्माण कार्यों में गड़बड़झाला होना स्वाभाविक है।

ऐसा ही मामला भूमि संरक्षण विभाग कृषि गरियाबंद की ओर से आमामोरा में इसी वर्ष लाखों रुपया खर्चा करके स्टॉप डेम का निर्माण किया गया है। जो गुणवत्ताहीन एवं उद्देश्यहीन निर्माण हुआ है। जिसमें किसानों को फायदा कम नुकसान ज्यादा दिख रहा है। जिसमें फर्जी मस्टररोल का उपयोग करते हुए ठेकादार के द्वारा शासकीय राशियों का हेराफेरी करने का मामला भी ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है। कितने लाख रुपया का है? कौन से मद का है? इसका सूचना पटल भी ठेकेदार के द्वारा नहीं लगाया गया है। ताकि गांव के लोग स्टॉपडेम के गड़बड़ियों पर सवाल ना उठा सके। ग्राम पंचायत आमामोरा में भूमि संरक्षण विभाग जिला गरियाबंद के द्वारा बनाया गया स्टॉपडेम की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के लिए जिला के कलेक्टर से ग्रामीणों ने मांग किया है।