शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग नहीं होने से खोला मोर्चा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग नहीं होने से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आज बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में हजारों युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने इसी माह सरकार से नियुक्ति करने की मांग की है। युवकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस महीने के अंतिम तिथि तक भर्ती नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2019 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था।

दिसम्बर तक प्रकिया पूरी होनी थी, लेकिन अब तक फाइल इधर से उधर नहीं हुई है। पूरे प्रदेश में चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं। स्थिति बहुत ही गंभीर है, इसलिए आज हम सब चयनित अभ्यर्थियों को सड़क पर आना पड़ रहा है क्योंकि यह सोचने वाली बात है कि हम सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहते हैं और अपने परेशानियों को बताने के लिए पूरे जिले के चयनित अभ्यर्थी यहां पर पहुंचे हुए हैं। हम अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके। यदि 10 से 15 दिनों में पूरी प्रक्रिया को खत्म कर हमारी नियुक्त जल्द से जल्द करें, हमारी यही मांगें है।

शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द करें

राहुल रात्रे ने कहा कि हमारी सरकार से विनम्र निवेदन है कि शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द करें, क्योंकि हम विभिन्न माध्यमों से सरकार को अपना ज्ञापन पहुंचाने का कोशिश किए, लेकिन सरकार हमें नजर अंदाज किया है, इसलिए हम मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हमारी सरकार से एक ही निवेदन है कि इसी महीने शिक्षक भर्ती की घोषणा जल्द से जल्द की जाए।