नालियों में ढक्कन लगाने के प्रति गंभीर नहीं हैं नगर प्रशासन, हो चूके हैं कई हादसे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-08 डाकबंगला में राष्ट्रीय राज्यमार्ग देवभोग रोड़ के बाजु में बने सीसी नाली के अंदर गिरकर एक मवेशी की मौत हो गई है जो पूरी तरह से सड़ गल जाने के कारण उसमे कीड़े पनपने लग गए हैं। जिससे बदबू आने पर वार्ड के ही युवा साथियों के द्वारा जाकर देखा गया तो ऐसा प्रतीत हो रहा है।

जैसे नाली के ढ़क्कन के टूट जाने के बाद उस नाली में ढक्कन न होने के कारण मवेश वहां गिर गया होगा और गिर कर बुरी तरह से फसने के वजह से निकल नही पाया और किसी को पता भी नही चला होगा और शायद गाय ने वही दम तोड़ दिया होगा। पूर्व में भी नालियों के ऊपर ढ़क्कन नही होने के कारण और भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसके कारण एक व्यक्ति की भी इस आर सीसी नाली के कारण जान जा चुकी है। वही मवेशी की मौत की जानकारी नगरपालिका को होते ही तत्काल जेसीबी और स्विपरो को मौके पर भेजा और मृत मवेशी को बाहर निकालकर दूर जंगल मे लेजाकर दफनाया गया ,तब वार्डवासियों को बदबू से निजात मिला ।