बीच सड़क पर जले खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो सगे भाई गंभीर रूप घायल

Chhattisgarh Crimes
गरियाबंद। तीन दिन पहले नेशनल हाइवे 130 के बीच सड़क पर एक ट्रक में भीषण आग गई थी. उस ट्रक को अभी तक सड़क से हटाया नहीं गया है. जिसका खामियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार की रात दो बाइक सवार दो सगे भाई उसी खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल 16 जुलाई को नेशनल हाइवे में उरतुली घाटी के पास सीमेंट से भरे ट्रक में ओवरलोड की वजह आग लग गई थी. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. रविवार की रात 9:30 बजे इसी खड़ी ट्रक में बाइक सवार टकरा गए. दोनों गम्भीर रूप से घायल है. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

एडिशन एसपी सुखनंदन राठोर ने बताया कि बाइक सवार जागेन्द्र पटेल (27 वर्ष) और उसके बड़े भाई अशोक पटेल नगरी ब्लॉक के चंदन बहरा के निवासी है. दोनों मोहेरा गए हुए थे. लौटते वक़्त हादसे का शिकार हो गए है. दूसरी दिशा से वाहन को साइड देने के चक्कर में यह हादसा होना बताया जा रहा है. जागेन्द्र के कमर और अशोक के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही 108 और पेट्रोलिंग वाहन को मौके पर भेज घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.