छत्तीसगढ़ के नवाचारी शिक्षक संजीव सूर्यवंशी ने एक बार फिर लहराया परचम, वोडाफोन आईडिया स्कॉलरशिप 2021 के लिए हुए चयनित, 1 लाख रुपये की जीती प्रोत्साहन राशि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बच्चों के विकास के लिए अपने उत्कृष्ट और नवाचारी कार्यों से पूरे देश में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके नवाचारी शिक्षक संजीव कुमार सूर्यवंशी ने एक बार फिर जिले सहित राज्य को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर दिया है। वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन की ओर से देश के बेहतरीन शिक्षकों की प्रोत्साहन एवं दक्षता निखार के लिए चलाये जा रहे वोडाफोन आईडिया स्कॉलरशिप 2021 के लिए नवाचारी शिक्षक संजीव कुमार सूर्यवंशी का चयन हुआ है जो सक्ती विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ में पदस्थ हैं। इस योजना में चयन होने पर 1 लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि मिला है। इनके चयन से जिले का नाम राज्य सहित पूरे देश में रोशन हुआ है।

वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन की ओर से इस स्कॉलरशिप के लिए इस साल मार्च में नि:शुल्क ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें देश भर से 2 से 3 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। अप्रैल एवं मई में सभी आवेदनों की अच्छे से जांच एवं अपलोड किये गये डाक्यूमेंट के आधार पर प्रदर्शन को देखकर कुछ शिक्षको को शार्ट लिस्ट किया गया। शार्ट लिस्ट किये गये शिक्षकों का जून में लाईव विडियो काल के माध्यम से इन्टरव्यू हुआ जिसमें सभी डाक्यूमेंट का सत्यापन और शिक्षक के द्वारा किये गये कार्यों सहित बच्चों के सर्वागीण विकास के किये गये कार्यों की समीक्षा हुई । इन्टरव्यू में प्रदर्शन और सभी डाक्यूमेंट सत्यापन के बाद पूरे देश भर से केवल 110 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें नवाचारी शिक्षक संजीव कुमार सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है।

शैक्षणिक गतिविधियों में करना है राशि का उपयोग

फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त राशि को खर्च करने का गाइडलाइन भी जारी किया गया है जिसमें इसका उपयोग शैक्षिक पत्रिकाओं, शैक्षणिक पुस्तकों, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, प्रोजेक्टर जैसे आईटी उपकरणों, मान्यता प्राप्त कालेजों या विश्वविद्यालयों में उन्नत शैक्षणिक प्रशिक्षणों या कोर्स, विद्यालय में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों में कर सकते हैं।