गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश निषाद समाज द्वारा सिटी ब्लड बैंक में आयोजित महा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें गरियाबंद जिले से निषाद समाज के भीम निषाद और कृष्णा निषाद के साथ अन्य युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया ।भीम निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय प्रथम बार महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना बहुमूल्य रक्त का दान किया साथ ही भीम निषाद ने समाज के उत्थान के लिए युवाओं को समाज सेवा व सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का अपील किया व समाज में एकजुटता व समाज कल्याण के लिए युवाओं को जागरूक रहने व समाज के लोगों को किसी भी प्रकार का रक्त की समस्या ना हो इसके लिए रक्तदान कर स्टोर किया गया है ताकि सामाजिक बंधुओं के साथ अन्य लोगो को रक्त की समस्या ना हो ।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री रामजी का छायाचित्र पर आरती कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष दान सिंग निषाद, श्याम लाल निषाद,नारद निषाद, लोकेश निषाद,रायपुरा, महादेवघाट से अजय निषाद, संपादक गणेश राम केवट,विनायक धुरंधर, गोपीचंद निषाद, गिरिराज निषाद,अजय निषाद,रामेश्वर निषाद,ललित निषाद, राधेश्याम निषाद,राकेश निषाद,कृष्णा निषाद,भीम निषाद, मनोज निषाद,डोमेश,राहुल के साथ ही महानगर महिला समिति से श्रीमती मीना निषाद,मनीषा निषाद,जयंती निषाद, तिलेशवरी निषाद,पूर्णिमा निषाद, मालती निषाद, सुमन निषाद,गायत्री नाविक शामिल थे।