नक्सली कमांडर गिरफ्तार, पिछले 18 साल से माओवादी संगठन में था सक्रिय

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। जिले में जिला बल और डीआरजी के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली हांदा कर्रा माड़वी को गिरफ्तार किया है. हांदा कटेकल्याण एरिया मिलिशिया का कमांडर इन चीफ है. पिछले 18 साल से माओवादी संगठन में सक्रिय था. जियाकोरता के जंगलों से नक्सली की गिरफ्तारी की हुई है. उसके खिलाफ हत्या समेत कई अपराध थानों में दर्ज है. मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों के खिलाफ नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों की टीम ग्राम जियाकोड़ता और डोंगरीपारा की ओर सर्चिंग पर रवाना हुई. अति संवेदनशील ग्राम जियाकोड़ता के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति छुपा हुआ मिला. वह पुलिस को देखकर भागने लगा.