राजनांदगांव। डोगरगढ़ के करेला स्थित ऊपर पहाड़ी के भवानी मंदिर में अज्ञात चोर ने मां के श्रृंगार के आभूषण चोरी कर लिए। मोहारा चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने तफ्तीश के लिए टीम गठित की। अज्ञात चोर का हुलिया पता कर घेराबंदी की। संदिग्ध व्यक्ति श्रीनाथ जंघेल पिता कन्हैया जंघेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम विचारपुर भरदा थाना छुईखदान को पकड़ कर पूछताछ की।
युवक ने बताया कि ऊपर मंदिर में पुजारी के अलावा कोई नही रहता तथा सोने चांदी के जेवर पर उसकी नजर थी। वह मोटरसाइकिल से मंदिर पहुंचा व जेवरात चोरी किया। चोरी के जेवरात को ग्राम बनबोड के एक खेत की मेड पर छुपा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माता के आभूषण जब्त किए। आरोपी को धारा 454,380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।