स्कूल खोलने शाला विकास समितियों की बैठक का दौर जारी

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के गौरगाँव संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय गौरगाँव में शनिवार को शाला प्रबंधन समिति का बैठक आहूत किया गया। जहाँ उपस्थित सभी पालको ने अपने बच्चों को कोविड नियमो का पालन कर 2 अगस्त से स्कूल भेजने का निर्णय लेते हुए स्कूल में ही मध्यान्ह संचालित करने का सर्व उपस्थित पालकों के द्वारा निर्णय लिया गया शाला मे सामाजिक अंकेक्षण किया गया वर्तमान में शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला क्लास व ऑनलाइन क्लास का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। सभी पालको ने बताया कि बच्चों को मोहल्ला क्लास के अपेक्षा स्कूल में ही बच्चों को सुरक्षात्मक उपाय के साथ पढ़ाई की जानी चाहिए। संकुल समन्वयक हेमंत कुमार पटेल के द्वारा स्कूल खोलने की उच्च कार्यालय से प्राप्त पत्र को पढ़कर भी बताया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गौरगाँव के शिक्षक भोजन सिंह कश्यप, सुरेश कुमार साहू,प्रेम लाल पटेल, सेवक राम चंदेल, ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच भान बाई नेताम,सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम,पी एस शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारद नेताम,एम एस अध्यक्ष परनाथ मरकाम,पंच बिमलू मंडावी सहित पालक एवं ग्रामीण मुखिया नारायण मरकाम, इतवारी राम नेताम,सियाराम नेताम,फिरतू राम,मदन लाल मरकाम,थानु राम नेताम,हेमंत नेताम,टीकम नेताम,कामता मंडावी,गंगा राम मरकाम,उमेश कुमार मरकाम,लक्ष्मण नेताम, उमेश कुमार मंडावी,लक्ष्मीनाथ मरकाम,गणेश नेताम,श्रीमति धनेश्वरी,मगन्तीन नेताम,गीता मंडावी,उषा नेताम,संतोषी नेताम बैठक में विशेष रूप से शामिल रहे।