जहर खुरानी से एक महिला की मौत, तेरह घण्टे बाद ज़िला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । पांडुका थाना अंतर्गत ग्राम मोहतरा खरखरा में जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार पांडुका थाना अन्तर्गत पड़ने वाला ग्राम मोहतरा खरखरा महेतरीन बाई पति स्वर्गीय हेमलाल उम्र 45 वर्ष के द्वारा शनिवार रात जहर का सेवन कर लिया गया ,जिसे तत्काल गरियाबंद जिला असपताल उपचार के लिए लाया गया । जहाँ उपचार के दौरान रात बारह बजे उसकी मौत हो गई । लेकिन मृतिका का पोस्टमार्टम 13 घण्टे बाद किया गया ।

इस बीच मृतिका का पोस्टमार्टम के लिए न ही कोई डॉक्टर आया न ही कोई जनप्रतिनिधि । इस बीच मृतिका की देखरेख के लिए सिटीकोवाली से पुलिस जवान परेशान होते रहें साथ ही जवानों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरो से बार बार विनती किया जाते रहा ।ज्ञात हो कि शासन द्वारा कमार भुंजिया जनजाति को विशेष जनजाति के रूप में रखा गया है वही उनकी समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष परियोजना कार्यालय की स्थापना किया गया है ,लेकिन उस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया ,लेकिन वे फोन उठाना मुनासिब नही समझे ।