तेंदुकोना में सहकारी बैंक खुलने की खबर से अंचल में हर्ष

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। वर्षों से तेंदुकोना क्षेत्र में सहकारी बैंक के संचालन की मांग की जा रही थी। जिसे संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से मुलाकात कर बैंक समस्या की जानकारी दी और बताया कि तेंदुकोना क्षेत्र में अधिक धान का उत्पादन होता है। जिन्हें राशि जमा एवं आहरण के लिए बागबाहरा जाना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री व सहकारिता विभाग ने अगस्त माह में सहकारी बैंक की सौगात तेंदुकोनावासियों को दी। अब बैंक स्वीकृति हो जाने से क्षेत्रवासियों को बैंक संबंधी किसी भी कार्य के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब वे सरलता से तेंदुकोना में ही अपना पेंशन, मजदूरी भुगतान, राशि जमा एवं आहरण सहित बैंक संबंधी अन्य कार्य कर शासन की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे।

इस क्षेत्र में सहकारी बैंक खुलने से लगभग 70 ग्रामो के ग्रामीणों को सुविधा होगी। इसके साथ ही किसान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। धान की राशि आहरण के लिए बागबाहरा सहकारी बैंक पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। सहकारी बैंक से क्षेत्रवासियों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। शासन द्वारा अब राजीव गांधी न्याय योजना ,मनरेगा मजदूरी, पेंशन भुगतान सहित विभिन्न योजनाओं की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातें में जाएगी। संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय मंत्री का आभार प्रकट किया है। इस स्वीकृति से तेंदुकोना क्षेत्र के तोरण बैरागी, बालेश साहू , मानसिंग दीवान, मनोहर पटेल, हेमसिंग नायक जनपद सदस्य, केजू चक्रधारी, चंद्रहास साहू, टेनु राम साहू,सालिक चक्रधारी ने संसदीय सचिव का आभार माना है।